जिला स्थापना दिवस समारोह में भाविप बांटेगा हेलमेट। भारत विकास परिषद के जिला अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार सिन्हा और सचिव शंभू कुमार के नेतृत्व में संगठन के प्रतिनिधियों ने जमुई के उप विकास आयुक्त सुमित कुमार से समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में शिष्टाचार मुलाकात की और जिला में डीडीसी के पद पर पदस्थापन के लिए उन्हें पौधा देकर उनका अभिनंदन किया। नव पदस्थापित डीडीसी सुमित कुमार ने भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों के प्रति शालीनता के साथ आभार जताया। उन्होंने मौके पर कहा कि यह संगठन सेवा , संस्कार , सहायता और शिक्षा का अनुपम उदाहरण है। उन्होंने इस गैर सरकारी और गैर राजनीतिक संगठन को हर संभव सहयोग दिए जाने का भरोसा दिलाया। जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने मौके पर डीडीसी को संगठन के कार्यों और उपलब्धियों से अवगत कराया। साथ ही 21 फरवरी को निर्धारित जिला स्थापना दिवस समारोह में सड़क सुरक्षा के मद्देनजर हेलमेट वितरित किए जाने की इच्छा जताई। उप विकास आयुक्त ने उनके इस प्रस्ताव को सहर्ष स्वीकार कर लिया और उन्हें इस कल्याणकारी कार्य को अमलीजामा पहनाने के लिए अभी से जुट जाने का संदेश दिया। प्रतिनिधि कृष्णकांत मिश्र , महेश केशरी , बलवंत सिंह , भारत विकास परिषद के जिला मिडिया प्रभारी डॉ. निरंजन कुमार इस अवसर पर उपस्थित थे। अंकित करने वाली बात है कि भारत विकास परिषद एक सेवा एवं संस्कार-उन्मुख अराजनैतिक , सामाजिक-सांस्कृतिक स्वयंसेवी संस्था है जो स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों को अपनाते हुए मानव-जीवन के सभी क्षेत्रों (संस्कृति , समाज , शिक्षा , नीति , अध्यात्म , राष्ट्रप्रेम आदि) में भारत के सर्वांगीण विकास के लिये समर्पित है। इसका लक्ष्यवाक्य है : "स्वस्थ , समर्थ , संस्कृत भारत"। संगठन इसी पंक्ति को अपना आदर्श मानकर कार्य करता है।