बिहार राज्य के जमुई जिले के रजौन पंचायत भवन निर्माण कार्य को लेकर BDO दिया ज्ञापन,सोनो प्रखण्ड अंतर्गत रजौन पंचायत के पंचायत भवन निर्माण को लेकर वर्षो से कार्य बाधित है, जिसको लेकर राजद युवा नैता महेश कुमार दास, प्रखंड युवा अध्यक्ष सेवक यादव, पुर्व मुखिया प्रतिनिधि निरपत साह के आलावे, सेकडो ग्रामीण प्रखण्ड विकास पदाधिकरी मो मोइनुद्दीन को लिखित आवेदन पत्र देकर पंचायत भवन निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर गुहार लगाएं हैं बतादे की पंचायती राज्य विभाग बिहार सरकार का आदेश है कि रजौन पंचायत भवन रजौन में ही बनना है, जिसका पत्रांक स 3, , ज्ञापन स 964 है,जिसका खाता न 283, खसरा 85, रकवा 50डी 0, जबकि प्रकालन राशि 1करोड़ 3लाख 50हज़ार रुपय का भवन निर्माण होना है ! वर्तमान मुखिया पर पैसे निकासी करने का आरोप है और पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अलाउद्दीन अंसारी पर आरोप लगाए गए हैं कि मनमानी गांव में भवन निर्माण कार्य कराना चाहते हैं जिससे लेकर आज बीडीओ को एक लिखित आवेदन देकर ग्रामीणों ने रजौन पंचायत भवन निर्माण की माग की सोनो प्रखण्ड के बीडीओ मो मोइनुद्दीन ने आसवाश देते हुए कहा कि जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा