अपराधों के फेरहिस्त में दर्ज टॉप 10 अभियुक्त को प्रशासन की टीम ने किया गिरफ्तार। सोनो( जमुई)/ थाना क्षेत्र अंतर्गत कई घटनाओं को अंजाम दे चुके टॉप 10 अपराधी को प्रशासन की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया। बीते दिन संध्या 4:30 पर पुलिस अधीक्षक जमुई से मिली सूचना के अनुसार क्षेत्र अंतर्गत कई घटनाओं को अंजाम दे चुके अपराधी के बटिया बाजार होने की गुप्त सूचना साझा करने के पश्चात, हरकत में आई अनुमंडलीय पुलिस टीम ने स्थानीय थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार से जानकारी साझा कर बटिया के समीप चौकसी बढ़ा दी। अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस अवर निरीक्षक चितरंजन कुमार, रविंद्र कुमार वर्मा, चालक सिपाही यमुना कुमार और सशस्त्र बल की टीम ने बटिया बाजार पहुंच गहन छानबीन प्रारंभ कर दी, उक्त स्थल पर घंटों प्रयास करने के बाद पुलिस टीम को अंततः सफलता हाथ लगी, जिसमें कई कांडों के अभियुक्त भरतपुर निवासी शंकर दास के पुत्र श्री राम दास उर्फ मुकेश दास को शक के आधार पर गिरफ्तार किया गया, पूछताछ के क्रम में अभियुक्त ने अपनी पहचान बताई। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को थाना लाने के पश्चात अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि अभियुक्त श्री राम दास पर वर्ष 2016, 17, 19 और 20 में सोनो थाना सहित झाझा रेल थाने में कई कांड दर्ज है, जिसकी तलाश लंबे समय से की जा रही थी।अभियुक्त पर आर्म्स एक्ट के भी कई मामले पूर्व से दर्ज है। श्री राम दास को गिरफ्तार करते हुए अग्रेतर कार्रवाई हेतु जेल दिया गया।