बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता अमित कुमार सबिता ने बताया कि सिकन्दरा प्रखंड बिछबे पंचायत के पतम्बर गांव में परिवार विकास/चाइल्ड फण्ड इन्टरनेशनल के तत्वावधान में युवाओं को जीवन कौशल का प्रशिक्षण परिवार विकास संस्थान के समन्वयक प्रमोद राय की ओर से दिया गया। उन्होंने बताया कि बेहतर जीवन जीने की कला को ही जीवन कौशल कहते हैं। जीवन कुशलता का अर्थ है कि हम अपने जीवन में आने वाली चुनौतियों का कैसे प्रभावी रुप से सामना कर सके। इसके लिए निर्णय लेने की और नेतृत्व करने की क्षमता होनी चाहिए। नकारात्मक बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। सकारात्मक सोच के साथ अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सतत प्रयत्नशील रहने की जरूरत है। युवाओं को अभी सरकार की ओर से तथा संस्थान की ओर से विभिन्न प्रकार के दिये जाने वाले प्रशिक्षण पाकर दक्ष होना जरूरी है। जिससे कि आप कोई आप कोई भी कार्य बेहतर ढंग करके अपने पारिवारिक आमदनी को बढ़ाकर बेहतर जिंदगी जी सकते हैं। लड़कियों के लिए ब्यूटीशियन, सिलाई प्रशिक्षण, तथा लड़कों के लिए मोबाइल, कम्प्यूटर, तथा व्यवसाय दुग्ध उत्पादन हेतु पशु पालन ,मत्स्य पालन,बकरी पालन मधुमक्खी पालन और खेती से संबंधित भी प्रशिक्षण दिये जाते हैं। तथा रोजगार करने के लिए 5 लाख से 10 लाख तक अनुदान भी सरकार की ओर से दिया जाता है। खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।