तांत्रिक के चक्कर में फंसा माता-पिता 10 माह के बच्चे को तांत्रिक ने बेचा, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हावड़ा से किया बरामद। जमुई (बिहार) इस वक्त की बड़ी खबर जमुई से आ रही है जहां आपको बता दें जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के रतनपुर ग्राम निवासी विकास विश्वकर्मा ने गिद्धौर थाना में लिखित आवेदन देकर बताया कि किसी तांत्रिक ने मेरे 10 माह के पुत्र को अपहरण कर ले गया पीड़ित परिजन ने बताया कि झाड़ फूंक का हवाला देकर तांत्रिक ने सामान मंगवाने को कहा और हम लोग बाजार चले गए इसी बीच तांत्रिक के द्वारा उक्त बच्चों को अपहरण कर फरार हो गया। लिखित सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देश पर गिद्धौर थाना अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने दिखाई तत्परता, झारखंड के हजारीबाग से ढोंगी तांत्रिक को किया गिरफ्तार।गिरफ्तार तांत्रिक के निशानदेही पर पश्चिम बंगाल के हावड़ा से बच्चे को किया बरामद।इस संबंध में जमुई एसपी शौर्य सुमन ने बताया कि तांत्रिक के चक्कर में आकर झाड़ फूंक करने का कार्य किया गया जिसमें तांत्रिक के द्वारा उक्त बच्चे को लेकर भाग गया था जिसे मुजफ्फरपुर के दरोगी ठाकुर को ₹50000 में बेचने की मामला प्रकाश में आई,पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उक्त तांत्रिक को गिरफ्तार किया,गिरफ्तार तांत्रिक के निशानदेही पर पश्चिम बंगाल के हावड़ा से 10 माह के बच्चे को सकुशल बरामद किया गया,पुलिस के द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।जमुई एसपी ने जिले के गणमान्य व्यक्ति से अपील करते हुए कहा कि ऐसे ढोंगी तांत्रिक से दूर रहें और अपने बच्चों की देखभाल करते रहें।