बिहार राज्य के जमुई जिला से रंजन कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि 07/06/2023 को मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रसारित किया गया था ,जिसमे बताया गया था कि कैंडी पंचायत के वार्ड नंबर 10 में पेयजल की समस्या हो रही है जिसको लेकर ग्रामीणों ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यालय का घेराव भी किया था। मोबाइल वाणी पर इस समस्या को प्रमुखता के साथ प्रसारित किया गया था खबर पर संज्ञान लेते हुए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अधिकारियों ने कैंडी पंचायत के वार्ड नंबर 10 में लगे नल जल योजना के तहत पंप को ठीक करा कर पेयजल आपूर्ति चालू करा दिया है। पेयजल चालू होने पर कैंडी पंचायत के वार्ड नंबर 10 के निवासियों ने मोबाइल वाणी को धन्यवाद दिया है।