बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी के माध्यम से अमित कुमार सविता बता रहे हैं कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र कुमार सिंह ने व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित नव निर्मित फर्श और स्टील रेलिंग का लोकार्पण किया। जमुई नगर परिषद के सौजन्य से सौंदर्यीकरण योजना के अंतर्गत व्यवहार न्यायालय परिसर में फर्श का निर्माण , स्टील रेलिंग का अधिष्ठापन , पक्षकारों के बैठने का उचित प्रबंध , पौधारोपण आदि का कार्य किया गया है। जिला जज ने इस अवसर पर कहा कि स्वच्छता और हरियाली जीवन का अभिन्न अंग है। प्रत्येक व्यक्ति यथासंभव गंदगी से बचें और जीवनदायिनी हवा के लिए पौधारोपण करें। पेड़ - पौधे जहां प्रदूषण को नियंत्रित करते हैं वहीं स्वच्छता में ईश्वर का वास होता है। उन्होंने व्यवहार न्यायालय परिसर को स्वच्छ , सुंदर और सुगंधित बनाने के लिए फर्श का निर्माण , पौधारोपण , रेलिंग का अधिष्ठापन आदि का कार्य कराए जाने की बात बताते हुए कहा कि इसके लिए नगर परिषद प्रशंसा का पात्र है। उन्होंने नप अध्यक्ष मो. हलीम उर्फ लोलो मियां को सौदर्यीकरण के लिए साधुवाद देते हुए कहा कि अधिवक्ता , पक्षकार एवं अन्य संबंधित जन इसे संरक्षित रखने में सहयोग करें।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।