आज सिकन्दरा प्रखंड के बिछबे पंचायत के ग्राम हुसेनीगंज में युवाओं के साथ कैरियर काउंसिलिंग से संबंधित जागरूकता बैठक किया गया। जिसमें चाइल्ड फण्ड इन्टरनेशनल/परिवार विकास संस्थान के कार्डिनेटर कपिलदेव यादव ने बताया कि आज हमारे देश में सबसे अधिक आबादी युवाओं की है।अगर युवा चाह लें तो देश का स्वरूप बदल सकता है। इसके लिए सभी युवाओं को अपने जीवन को संवारने की जरूरत है। सभी युवाओं को स्कील्ड होना होगा।आप स्कील्ड रहेंगे तभी बेहतर जीवन यापन जीने की कल्पना कर सकते हैं। हरियाणा पंजाब के युवा हमारे यहां नहीं आते हैं लेकिन यहां के युवाओं को रोजगार हेतु जाना पड़ता है।कारण कि हम स्कील्ड नहीं है,आप कभी ऐसा ना सोचें कि हम अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकते हैं। खबर को पूरा सुनने के लिए ऑडियो के लिंक को क्लिक करें।