सोनो प्रखंड में बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं और सरसों की फसल हुई क्षति सोनो प्रखंड क्षेत्र में बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं और सरसों की को भारी नुकसान हुआ है, अभी और बारिश के आसार दक्षिणी बिहार में तेज हवा के साथ बेमौसम बरसात और तेज हवा से फसलों को भारी नुकसान हुआ है, गेहूं की फसल गिर गई तो सरसों की फलियां टूट गई वही आलू खेत की खुदाई प्रभावित हुई बताया गया है कि 20 और 21मार्च को भारी बरसात की आशंका जताई गई है जिससे किसानों को चिंता बढ़ गई है रविवार की शाम तक फिर से तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई सरसों की फसल भी पककर तैयार है और बारिश के कारण उसके दाने गिर गए हैं इससे भी काफी किसानों को नुकसान हुआ है बारिश के कारण आम के बोर में फफूंदी लगने का डर है और आम का काफी पुराने से उत्साहित बागवानी के चेहरे पर उदासी छा गई है वहीं किसानों को फसल की नुकसान काफी हुई है