सोनो प्रखंड के दर्जनों गांव में प्रारंभ हुई पीने के पानी की समस्या सुख गए कुआं चापाकल सोनो( जमुई) प्रखंड अंतर्गत दर्जनों गांव में पीने के पानी की समस्या एक बड़ी आपदा के रूप में उभरती जा रही, मार्च महीने में ही प्रखंड के ऐसे कई गांव हैं जहां के कुआं चापाकल सहित बोरिंग का पानी गिरते जलस्तर का शिकार हो चुका। औरैया, रक्सा, भरतपुर, पैरा, खपरिया,बानाडीह, डूमरी जैसे अनेकों ऐसे गांव हैं जहां के ग्रामीणों को पीने की पानी की समस्या से दो चार होना पड़ रहा। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में अवैध रूप से बालू के उठाव के कारण भूमिगत जल का स्तर लगातार गिरता ही जा रहा है, पहले जो समस्याएं मई जून के महीने में हुआ करती थी अब मार्च महीने में ही लोगों को उन समस्या का सामना करना पड़ रहा, जो कहीं ना कहीं आने वाले समय में आपदा का बड़ा रूप ले सकती है। गांव के बुद्धिजीवियों से लेकर आरजेडी नेता असलम आलम ने बताया कि बालू के अवैध उठाव ने ग्रामीणों से लेकर किसानों के जीवन पर संकट के बादल छोड़ दिए जिससे ना तो किसान को ही खेती के लिए आने वाले समय में पानी मिल पाएगा और ना ही लोगों को दैनिक दिनचर्या के लिए जल की प्राप्ति हो पाएगी। प्रखंड से लेकर जिला के वरीय पदाधिकारियों से बालू के अत्यधिक उठाव को लेकर कई बार आवेदन देने के पश्चात भी स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है, ग्रामीणों की सुध बुध लेने वाले हितेषी भी चुप्पी साधे बैठे हैं जो कहीं ना कहीं आने वाले खतरे का सूचक है । जी