जिले के नालंदा में अवस्थित महाबोधि बी एड कॉलेज के द्वारा शनिवार को शैक्षणिक परिभ्रमण के तहत शिक्षा के विश्व धरोहर के रूप में विख्यात प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के भग्नावशेष एवम संग्रहालय से सभी प्रशिक्षुओं को रु बरु कराया गया ! परिभ्रमण के दौरान कॉलेज के प्रो रवि आंनद ने उपस्थित प्रशिक्षुओं को बताया कि संग्रहालय प्राचीन वस्तुओं की संग्रह है जो हमे प्राचीन काल के उपयोग होने वाली वस्तुओं एवम इसके विकास को दर्शाता है ! छात्र जीवन मे संग्रहालय घूमने की एक अपनी विशेषता है ताकि ज्ञान को बढ़ाया जा सके ! मौके पर प्रो अंजनी कुमार सुमन ,प्रो मनोज सिंह राजपूत ,प्रशिक्षु सुप्रिया कुमारी,पिंकी सविता सहित दर्जनों प्रशिक्षु उपस्थित थे। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।