बिहार राज्य के जमुई जिला के सोनो प्रखंड से योगेंद्र प्रसाद यादव मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया है कि उनकी दर्जनों किसानों से बातचीत हुई ,जिसमें किसानों ने बताया कि सुबह से ही काफी कुहासा लगा हुआ है। क्षेत्र में किसान लोगों की फसल का काफी नुकसान हो गया है। एक तो जलवायु परिवर्तन के कारण से समय पर ठंडा नहीं होना समय पर वर्षा नहीं होना समय पर गर्मी नहीं होना यह सबसे बड़ा कारण जलवायु परिवर्तन का है और आये दिन खेत में नमी नहीं रहने के कारण खरीफ फसल नहीं हुई है। अब रबी फसल पर भी काफी प्रभाव पड़ रहा है ,जिस कारण फसल एक से एक बीमारी से ग्रसित हो गयी हैं और फिर कुहासा कोहरा से दलहन पौधों पर भी काफी प्रभाव पड़ा है और दलहन, तलहन की खेती के समय में काफी नुकसान होगा।