बिहार राज्य के जमुई जिला के सोनो प्रखंड से योगेंदर प्रसाद यादव मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि सोनो प्रखंड अंतर्गत पैरामटियाना पंचायत में खेतों में जलवायु परिवर्तन से या मौसम परिवर्तन से समय पर वर्षा नहीं होने के कारण खेतों का नमी चली गई है जिसे रवि फसल पर का भी इसका प्रभाव पड़ रहा है और इस विषय पर जब प्रखंड कृषि पदाधिकारी से बातचीत पर बता है कि क्षेत्र में नमी नहीं रहने से इस तरह की बीमारी हो रही है बता दें कि किसानों के द्वारा बताया गया है कि सुभाष चंद्र यादव कोकिल यादव विष्णु देव यादव रवि यादव विनोद मंडल रामप्रवेश मंडल दर्जनों किसानों ने बताया कि हम लोगों के खेत में नमी नहीं रहने से गेहूं के पौधे पीलापन होना, बोना होना, और सही समय पर वर्षा नहीं होने से यह काफी किसानों पर प्रभाव पड़ा है इसका कोई उपाय अब तक नहीं निकला है जिसे किसान काफी चिंतित है