लिपटवा बालू घाट अंसा अधिकारी ने किया निरीक्षण सोनो सोना प्रखंड के लिपटवा बालू घाट पर अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने औचक निरीक्षण किया उन्होंने बताया है कि एरिया और गहराई की जांच की गई पत्रकार जब सवाल किया तो अंचलाधिकारी जवाब देने से मुकर गए जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि यह गड्ढा 5 फीट से लेकर 15 फीट तक गड्ढा किया गया है लेकिन प्रशासन की मिलीभगत से ठेकेदारों की मनमानी हो रही है जांच के लिए सिर्फ कॉलम पूरा किया जाता है नहीं तो सही से एरिया की जांच की जाती है और ना ही सही से गहराई की जिसे आने वाले समय में ग्रामीणों की जान माल की हानि होगी इसके जिम्मेदार कौन होगा