अनुग्रह नारायण सिंह अध्ययन संस्थान पटना में बालिका शिक्षा का परिदृश्यात्मक अध्ययन : चुनौतियां और समाधान नामक विषय पर आरटीई फोरम बिहार के बैनर तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । आरटीई फोरम के संयोजक डॉ. अनिल कुमार राय, सह संयोजक राजीव रंजन राज, शिक्षाविद अक्षय कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता मुख्तारुल हक, सहित अन्य जाने माने बुद्धिजीवियों ने अपने-अपने विचार रखे। कार्यक्रम में पूरे बिहार से सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित हुए।सभी वक्ताओं ने बालिका शिक्षा पर जोर दिया । विद्यालय में बालिकाओं का अधिक से अधिक नामांकन होनी चाहिए ताकि यह बच्चे ठीक से पढ़ सके और बाल विवाह एवं बाल मजदूरी का शिकार ना हो । प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता राजीव रंजन राज ने कहा कि हम सभी को एकजुट होकर बालिका शिक्षा हेतु समर्पित भाव से कार्य करना चाहिए। उन्होंने विस्तार पूर्वक पूरे बिहार के उपस्थित कार्यकर्ताओं को बालिका शिक्षा हेतु प्रेरित किया। वही आरटीआई फोरम के संयोजक डॉ.अनिल कुमार राय ने कहा कि एक प्रसिद्ध विद्वान ने देश की शिक्षा पर टिप्पणी किया था कि भारत में शिक्षा की स्थिति ठीक नहीं है। सरकारी स्कूल के शिक्षा सुधार पर सरकार को अधिक ध्यान देने की जरूरत है। शिक्षा बजट में पहले से काफी कमी आई है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।