सोनो थाने क्षेत्र अंतर्गत अपराध का ग्राफ इन दिनों- बढ़ता ही जा रही है , थाने क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार की तीन बाइक की हुई चोरी, गुरुवार को प्रखंड कार्यालय सोनो परिसर में उच्चको द्वारा एक मोटरसाइकिल की चोरी कर ली गई, वारदात को अंजाम देने वाले सीसीटीवी कैमरे में हुआ केद, दुसरी और सीनेमा हाल के मनीकुंज दुकान के सामने एक बाईक की हुई चोरी, तीसरे घटना युको बैक के समीप बाईक हुई चोरी,इन दिनों चोरी की घटनाओं से बाइकों चालकों में दहशत का माहौल बना हुआ है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।