एसपी शौर्य सुमन के सख्त तेवर के बावजूद सिकंदरा पुलिस की अवैध वसूली थमने का नाम नहीं ले रही है. सिकंदरा पुलिस की कार्यशैली से ऐसा प्रतीत हो रहा की उसे अपने आला अधिकारियों के निर्देशों की भी कोई परवाह नहीं है. जिसके कारण सिकंदरा पुलिस अपने आला अधिकारियों के आदेश की भी धज्जियां उड़ाने से नहीं हिचक रही. विदित हो कि एसपी शौर्य सुमन ने सख्त रवैया अपनाते हुए पुलिस पदाधिकारियों को अपने कार्यशैली में बदलाव लाने का सख्त निर्देश दे चुके हैं. लेकिन एसपी के सख्त निर्देश के बावजूद सिकंदरा पुलिस की अवैध वसूली लगातार जारी है. इसकी एक बानगी तब देखने को मिली जब पुलिस द्वारा की जा रही अवैध वसूली पत्रकारों के कैमरे में कैद हो गई।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।