सोनो थाना क्षेत्र में साइबर अपराधियों के खिलाफ प्रशासन की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता अर्जित की| विगत माह प्रदीप कुमार के एसबीआई क्रेडिट कार्ड से लाखों रुपए की साइबर ठगी ने स्थानीय प्रशासन सहित जिला प्रशासन की नींद हराम कर दी, जिसे लेकर पीड़ित ने थाना में आवेदन दे शिकायत दर्ज कराई |फ्लैशबैक में चले तो पीड़ित प्रदीप ने थाना में दिए आवेदन में बताया कि, राजाराम मंडल और रंजीत कुमार ने जान -पहचान का फायदा उठाते हुए खाता में पैसे मंगाने के एवज में ओटीपी प्राप्त कर, खाते में जमा ₹97940 निकासी कर ली, इस बाबत जानकारी होने पर दोनों ने मोबाइल बंद कर लिया, जिससे विवश हो न्याय की शरण में जाना पड़ा | उक्त मामले की जानकारी जमुई पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन को मिलने के पश्चात, उन्होंने अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी रवि रंजन प्रसाद के नेतृत्व में टीम गठित कर साइबर अपराधियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई का आदेश निर्गत किया| तत्पश्चात एसडीपीओ के नेतृत्व में तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान टीम के जरिए दिनांक 14 /8/22 को राजाराम मंडल पिता सुबुक मंडल ग्राम हांसडीह थाना जमुई और रंजय कुमार पिता रामस्वरूप मंडल ग्राम काकन थाना जमुई को गिरफ्तार किया गया| गिरफ्तार किए गए अभियुक्त से 4 मोबाइल, 5 लैपटॉप, 9 एटीएम कार्ड, 7 बैंक चेकबुक, 4 पासबुक और 84850 रुपए की नकदी बरामद की गई| प्रशासन द्वारा की कार्यवाही टीम में झाझा अंचल पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष राजीव तिवारी, सोनो थानाअध्यक्ष अब्दुल हलीम, राजेश कुमार, प्रभात रंजन , सीसीएसएमयू जमुई की टीम, तकनीकी शाखा की टीम सहित सोनो सशस्त्र बल के जवानों ने अपनी बुद्धिमत्ता और बहादुरी का परिचय देते हुए, बड़े क्राइम की ओर अग्रसर हो रहे गिरोह का भंडाफोड़ किया| वही गिरफ्तार किए गए आरोपियों को आईटी एक्ट की विभिन्न धारा के तहत केस दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया|विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।