पेट्रोल पंप की मनमानी का शिकार हो रही जनता मानक से अधिक मूल्य पर बेचा जा रहा इंधन// सोनो; < मानक से अधिक मूल्य पर बेचा जा रहा इंधन > <₹100 लीटर डीजल पर ₹114 लीटर बिक रहा पेट्रोल> <पंप मैनेजर ने मूल्यवृद्धि का ठीकरा कंपनी और मालिक पर फोड़ा|> < सेल्स मैनेजर ने कंपनी द्वारा मूल्य वृद्धि को ले पल्ला झाड़ लिया> प्रखंड के डुमरी स्थित एस्सार पंप पर विगत कई दिनों से मानक से इतर पेट्रोल-डीजल बेचा जा रहा| दूसरे पंप पर जहां डीजल ₹95 और पेट्रोल ₹109 की दर से बिक रहा वही डुमरी स्थित पंप पर डीजल ₹100, पेट्रोल ₹114 की दर से बेचा जा रहा |बात की जाए तो दोनों के मूल्य में पर लीटर ₹5 का अधिभार ग्रामीण जनता भुगत रही| पंप द्वारा तय मूल्य से अधिक पर बेचने की सूचना ग्रामीणों द्वारा मिलने पर जब वास्तविक स्थिति का जायजा लिया गया तो, पंप पर स्थित कर्मी सहित मैनेजर ने मूल्यवृद्धि का दोष कंपनी के ऊपर डाल दिया ,वहीं कंपनी के सेल्स मैनेजर सहित पंप मालिक से भी इस बाबत जब दूरभाष से संपर्क किया गया तो ,उन्होंने कंपनी द्वारा ऊपर से ही रेट बढ़ाकर बेचने की बात कही |अब एक ही जिले में अलग-अलग तेल कंपनियों के मूल्य में अंतर से जनता उलझन की स्थिति में है| सरकार ने तेल कंपनियों को एक ही राज्य में अलग-अलग विशेष अधिकार दे रखे हैं, जिससे उनके मूल्यों में इतना अधिक अंतर आ रहा| क्षेत्र की जनता को अपने साथ हो रही मनमानी से किस प्रकार निजात मिल पाएगा| पंप मालिक द्वारा संतोषजनक जवाब से समस्या का समाधान होता नजर नहीं आता|