लक्ष्मीपुर, थाना क्षेत्र के जमुई मुंगेर मुख्य मार्ग स्थित बंगरडी हाई स्कूल के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो युवक को कुचल दिया. जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गया. इस दौरान मृतक युवक की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के बंगरडीह गांव निवासी जितेंद्र कुमार सिंह के पुत्र अमीत कुमार व अभिमन्यु कुमार सिंह के पुत्र सत्यम कुमार के रूप में की गई. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि दोनों युवक बाइक पर सवार होकर अपने घर बंगरडीह से लक्ष्मीपुर बजार गया हुआ था और पुनः अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान जमुई मुंगेर मुख्य मार्ग स्थित बंगरडीह हाई स्कूल के समीप एक अनियंत्रित ट्रक उक्त दोनों युवक को कुचल दिया. जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तथा दूसरे युवक को इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गया. घटना के बाद दर्जनों ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर घंटों सड़क को जाम कर दिया। पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।