बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता संजीत कुमार ने बिट्टू कुमार से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने बताया कि उनके गांव के चापाकल का जल स्तर काफी नीचे चला गया है। जिसके कारण लोग दूसरे के चापाकल पर निर्भर है या फिर कुआँ से काम चला रहे हैं। नल जल का लाभ भी लोगों को नहीं मिल रहा है। जब योजना की शुरुआत हुई थी तब एक साल तक पानी मिला था। लेकिन अब नहीं मिल रहा है। लोग अपने घरों से अब पाईप भी काट के हटा दे रहे हैं। इस क्षेत्र में जल की जाँच नहीं हुई है।