बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता संजीत कुमार ने राजेश कुमार से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने जानकारी दी की यहाँ सरकार की नल-जल योजना पूरी तरह से विफल है। पीने का एकमात्र साधन चापाकल है। लेकिन कुछ चापाकल गर्मियों के दिनों में सूख जाते हैं। जिससे सभी को बहुत परेशानी होती है पशुओं को पानी पिलाने के लिए भी चापाकल का ही पानी दिया जाता है।