बिहार राज्य के जमुई जिला के सोनो प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता योगेंद्र प्रसाद कहते हैं की सोनो प्रखंड क्षेत्र के पैरामटिहाना पंचायत के ओरैया गांव के दर्जनों लोगों ने बताया है कि यहाँ आहार और तालाब सूखी पड़ी है। जिससे ग्रामीणों और गांव के जानवर गाय,भैंस,बकरी आदि को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने बताया है कि भीषण गर्मी पड़ने से घर में दरारें पड़ गई है। इस क्षेत्र में गर्मी की फसल नहीं हो पाती हैं। हम लोग सिर्फ बारिश के भरोसे यानी प्राकृतिक पानी के भरोसे ही खेती करते हैं।सरकार के द्वारा आज तक कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं कराया गया है।