बिहार राज्य के जमुई जिला के चरकपत्थर प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता योगेंद्र प्रसाद ने जानकारी दी कि चरकपत्थर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में एस एस बी बटालियन के द्वारा महिला दिवस मनाया गया, इस अवसर पर स्कूली बच्चों को प्रोत्साहन किया गया, महीला शक्ति के बारे में जानकारी दी गई, सोमवार को सशस्त्र सीमा बल के 16वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री विनय कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर सी कंपनी चरका पत्थर के कंपनी कमांडर आशीष वैष्णव के द्वारा चरकापत्थर, मरियम पहाड़ी, गँधौनी गावों में जाकर महिला दिवस मनाया। कंपनी कमांडर द्वारा स्कूल जाने वाली बालिकाओं को पढ़ने की समाग्री व आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इसके अलावा पुरुषों और छात्रों को भी नारी शक्ति का बोध कराया गया। इस कार्यक्रम में श्रेष्ठ कार्य करने वाली तकरीबन 15 लड़कियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एसएसबी बटालियन के इंस्पेक्टर पी के मंडल, एस आई वीरेंद्र कुमार, ए एस आई अकोन बर्मन, हवलदार माजिद बाबा पटेल, रोहित सहित एसएसबी के जवान उपस्थित थे।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।