थाना क्षेत्र के आगहारा नदी घाट से अवैध रूप बालू खनन का गुप्त सूचना सोनो पुलिस को मिली।सूचना मिलते ही सोनो पुलिस दल बल के साथ अगहारा नदी पहुँच सोनो एक सोनालिका ट्रैक्टर को किया जप्त कर सोनो थाना लाया।थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया है कि गुप्त सूचना मिकि अगहरा नदी घाट पर लगातार अवैध खनन किया जा रहा है।इस क्रम में पुलिस ने छापेमारी की और एक ब्लू कलर का सोनालिका ट्रैक्टर अवैध उत्खनन कर नदी से जा रहे था।जिसे छापेमारी दल ने ट्रेक्टर को खदेड़ कर पकडा में वहीं ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।इस दौरान नदी से मुरारी कुमार हर्ष पिता रविंदर सिंह ग्राम इंदुपुर थाना बड़हिया जिला लखीसराय का रहने वाला है।उन्होंने कहा में ट्रैक्टर का मालिक में हूं।सोनो पुलिस के द्वारा कालजात मांगी गई कोई कागजात नहीं देने पर खनन के सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज जेल भेज दिया गया है।