चंद्रदीप थाना परिसर में लोक शिकायत निवारण शिविर का आयोजन। * दर्जनो जमीन संबंधित मामलों की हुई सुनवाई। अलीगंज। अलीगंज प्रखंड के चंद्रदीप थाना परिसर में शनिवार लोक शिकायत निवारण शिविर का आयोजन थानाधयक्ष की अध्यक्षता में अंचलाधिकारी अरविंद कुमार की देख रेख में किया गया। शिविर में कोदवरिया गांव के बिनो यादव,शंभु यादव बनाम बाबुलाल बरैय की जमीन संबंधित मामलों की सुनवाई दोनों पक्षों के मौजूदगी में कागजातों की जांच किया गया।सीओ अरविंद कुमार ने अगले तिथि में जांच करने की बात कही।और इस्लामनगर गांव में दो भाईयों में जमीन संबंधित मापी कर बराबर करने की आदेश दिया गया है। शिविर में एक दर्जन मामले की सुनवाई हुई।मौके पर आधा दर्जन मामले की कागजातों के आधार पर निष्पादित किया गया। बता दें कि हर सप्ताह के शनिवार को हर थाना परिसर में थानाधयक्ष व अंचलाधिकारी के नेतृत्व में दोनो पक्षों के मौजूदगी में कागजातों के आधार पर निष्पादित किया जाता है। मौके अंचलाधिकारी अरविंद कुमार, थानाधयक्ष आशीष कुमार,अंचल अमीन धीरज कुमार सिंह,एसआई विनय कुमार के अलावे दर्जनो फरियादी व गणमान्य लोग उपस्थित थे।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।