जमुई जिला प्रशासन गर्मी से पहले ही लोगों को आग से बचाने के लिए कमर कस ली है। गर्मी के मौसम में आग ज्यादा लगती है। शहरी और ग्रामीण इलाकों में जागरूकता टीम के जरिए इससे बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जाना है।एसडीएम अभय कुमार तिवारी ने इसी कड़ी में अनुमंडल परिसर से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में अग्नि सुरक्षा से संबंधित जन जागरूकता फैलाने के लिए वाहन और नुक्कड़ नाटक की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने मौके पर कहा कि जनधन की रक्षा के लिए अग्नि से बचाव जरूरी है। उन्होंने आगे कहा कि जागरूकता टीम गांव में लोगों को गर्मी के दिनों में लगने वाली आग से बचाव की जानकारी देगी। साथ ही नुक्कड़ नाटक के जरिए भी लोगों को जागरुक करेगी।श्री तिवारी मौके पर कहा कि आने वाले दिनों में गर्मी का मौसम शुरू होने वाला है। इस मौसम में हवा भी चलती है। जिससे घरों और खेतों में आग ज्यादा लगती है। इसको लेकर अग्निशमन सेवा एवं बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा लोगों को जागरुक किया जाना है। इस उद्देश्य से महाबोधी नुक्कड़ नाटक की टीम जगह - जगह नुक्कड़ नाटक कर अग्नि सुरक्षा से संबंधित जानकारी देगी।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।