जमुई, जिला अधिकारी अवनीश कुमार सिंह के निर्देश पर जमुई शहर में फैले अतिक्रमण को हटाया गया. जमुई जिले में रेहड़ी पटरी एवं अवैध रूप से सड़क किनारे दुकान लगाने वालों के बीच में हड़कंप मच गया जब जमुई के अंचलाधिकारी के अगुवाई में शहर में फैले अतिक्रमण को हटाया गया. आज अतिक्रमण दस्ता जमुई के कचहरी चौक से होते हुए झाझा स्टैंड के बीच में अवैध रूप से सड़क किनारे अतिक्रमण को हटाया गया. इस दौरान अवैध रूप से सड़क किनारे कब्जा करने वाले व्यापारियों एवं प्रतिष्ठान के सामानों को अतिक्रमण दस्ता द्वारा जप्त किया गया. इसके साथ ही कई व्यवसायिक प्रतिष्ठान द्वारा अवैध रूप से परिसर के आगे स्थाई अतिक्रमण भी किया गया था. जिसको अतिक्रमण दस्ता द्वारा ध्वस्त कर दिया गया. इस दौरान अंचलाधिकारी जमुई के साथ जमुई थाना के वरीय पदाधिकारी समेत पुलिस बल मौजूद थे। पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।