कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर और कन्नौज वाले ठिकानों से आंखें चौंधिया देने वाले कैश के साथ - साथ बड़ी मात्रा में सोना और चंदन का तेल बरामद हुआ है।उनके कानपुर और कन्नौज स्थित ठिकानों पर छापेमारी खत्म हो गई है। 120 घंटे की जांच , 50 घंटे की पूछताछ में कुल 196 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई है। लेकिन बेहद साधारण रहन - सहन वाले पीयूष जैन के ठिकानों पर सिर्फ कैश ही नहीं मिला है। बल्कि वहां से करीब 10 करोड़ का सोना और 06 करोड़ के चंदन का तेल भी बरामद किया गया है।मिली जानकारी के मुताबिक पीयूष जैन के कानपुर वाले ठिकाने से 177.45 करोड़ रुपये कैश मिला है। वहीं कन्नौज वाले ठिकाने (पैतृक निवास) से 19 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं। दोनों को मिलाया जाए तो छापेमारी में कुल 196 करोड़ से ज्यादा कैश मिला है। सिर्फ कानपुर छापे की बात करें तो किसी प्रवर्तन एजेंसी को किसी एक रेड में अबतक इतना कैश नहीं मिला था। पीयूष जैन के कन्नौज वाले ठिकाने पर छापेमारी अब खत्म हो गई है। वहां पहले 17 करोड़ कैश मिला था। फिर दो करोड़ रुपये और मिले थे। साथ ही साथ वहां से 23 किलो सोना और बहुत सारा बेहिसाब कच्चा माल भी मिला , जिसका इस्तेमाल पान मसाले और गुटखे के सुगंधित कंपाउंड बनाने के लिए होना था। इसमें 600 किलो चंदन का तेल भी शामिल था , जिसे तहखाने में छिपाकर रखा गया था। इसका मार्केट वैल्यू 06 करोड़ रुपये के करीब है।