सिकन्दरा प्रखंड में प्लस टू टीपीएस उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक आलोक कुमार ने गत दिनों विद्यालय के स्मार्ट कक्ष से चोरों द्वारा एलईडी टीवी की चोरी मामले में जिलाधिकारी जमुई के अलावा डीजीपी बिहार से दूरभाष पर बात कर पुलिसिया कारवाई की गुहार लगाई है।विद्यालय प्रभारी ने बताया कि बीते छह दिसम्बर की रात्रि चोरों ने स्मार्ट कक्षा का ताला तोड़कर टीवी की चोरी कर ली थी।टीवी चोरी मामले में रात्रि प्रहरी के द्वारा सिकन्दरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।20 दिन से अधिक बीत गए परन्तु पुलिसिया कारवाई सिफर रही है।तब जाकर जिलाधिकारी जमुई एवं डीजीपी से दूरभाष पर बात कर पुलिसिया कारवाई की गुहार लगाई।वहीं जिलाधिकारी ने व्हाट्सएप पर थाने में दिए गए आवेदन की मांग की।विद्यालय प्रभारी ने जिलाधिकारी के व्हाट्सएप पर उक्त आवेदन को भेजकर कारवाई की मांग की।वहीं जिलाधिकारी ने शीघ्र कारवाई का भरोसा दिया है।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।