पीएम मोदी ने देश के नाम संबोधन में शनिवार रात दो बड़ा ऐलान किया। इसके तहत 15 साल से 18 साल के बच्चों को 03 जनवरी 2022 से कोरोना का टीका लगाया जाएगा। पीएम मोदी ने इसके साथ ही हेल्थ वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए बूस्टर डोज की घोषणा कर दी है। पीएम मोदी ने कहा कि 60 साल से अधिक उम्र के उन लोगों को भी बूस्टर डोज दिया जाएगा जो दूसरी गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं।  पीएम मोदी ने बच्चों के टीकाकरण का ऐलान करते हुए कहा कि यह देश की लड़ाई को तो मजबूत करेगा ही स्कूल - कॉलेज में जा रहे हमारे बच्चों और उनके माता - पिता की चिंता को भी दूर करेगा।  पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वॉरियर्स का देश को सुरक्षित रखने में बहुत बड़ा योगदान है। वे आज भी कोरोना मरीजों की सेवा में बहुत समय बिताते हैं। इसलिए एहतियात के तौर पर सरकार ने निर्णय लिया है कि फ्रंट लाइन वॉरियर्स को 10 जनवरी से बूस्टर डोज दी जाएगी। अधिक आयु वाले लोग और जो पहले से किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं , 60 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे लोग जो गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं वे अपने डॉक्टर की सलाह से एहतियाती डोज ले सकते हैं।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।