बंधन बैंक कर्मी के साथ छिनतई में खदेड़ कर ग्रामीणों ने एक लुटेरे को खदेड़ कर पुलिस को किया हवाले अन्य भागने में सफल सोनो संवाददाता योगेन्द्र प्रसाद उर्फ़ कुन्दन सोनो। थाना क्षेत्र के अंतर्गत दहियारी पंचायत के बैलाटांड़ डैम के समीप हथियार से लैस चार अपराधियों ने बंधन बैंक कर्मी के साथ छिनतइ किया गया, जहां छिनतई के दौरान हल्ला करने पर ग्रामीणों की मदद से हथियार बंद अपराधियों को खदेड़ कर एक लुटेरे व्यक्ति को ग्रामीणों ने उसे पकड़ने में हुई कामयाब, ग्रामीणों ने इसकी सूचना सोनो थाना को दी। सूचना मिलते ही सोनो थाना के एसआई सच्चिदानंद सिंह दलबल के साथ छिनतई स्थल पर पहुंच कर छिनतई कर रहे एक लुटेरे को मौके पर से उसे गिरफ्तार कर सोनो थाना लाई गाई,बताते चलें कि अपराधियों द्वारा अक्सर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिछले वर्षों से बैंक कर्मी को ही निशाना बना कर छिनताई करने में कामयाब हो रही थी, जहां मंगलवार की शाम में बैंक कर्मियों के साथ हथियारों की बल पर लूट की अंजाम दिया गया था, बैंक कर्मियों के द्वारा लूटपाट की घटना की जानकारी ग्रामीणों को दिया गया, जहां ग्रामीणों की सहयोग से एक लुटेरे को धर दबोचे गया, ग्रामीणों ने इसकी सूचना सोनो थाने को दी गई, पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गाई,जहां ग्रामीणों ने पकड़ें लुटेरे को पुलिस को सुपुत्र कर दिया,इसमें भले ही पुलिस लुटेरे को गिरफ्तार करने में कामयाब रही। पकड़े गएअपराधी से सोनो पुलिस पूछताछ कर रही है, और इसकी गिरोह का पता लगाया जा रही है, वहरहाल जो भी हो लेकिन थाना क्षेत्र में लूटपाट की घटना आम सी बात हो गई है। सूचना मिलने तक एक गिरफ्तार लुटेरे की नाम सुनील कुमार दास बताया जा रहा है, गिरफ्तार युवक ने पुलिस को बताया कि इस घटना में समलित ग्राम रकशा के विपिन मंडल से जुड़ी बात भी बताया जा रही है, पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है, आगे की कार्रवाई की जा रही है,