मैं शराब पिएंगे ना लोगों को पीने देंगे शपथ लिया सोनू थाने में सोनो थाना में सभी पुलिसकर्मी से लेकर सिपाही तक सभी कर्मी ने नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर शराब नहीं पीने को लेकर शुक्रवार को शपथ लिया राज्य सरकार ने जारी किया है कि 26 नवंबर 1949 ई को उसी आलोक में शराबबंदी को लेकर सभी प्रखंड कार्यालय से लेकर थाने तक सरकारी कार्यालय में शपथ करवाया गया कि ना नशा करेंगे ना नशा करने देंगे