सोनो, देर रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा सोनो थाना क्षेत्र के घोटरी पंचपहाडी स्थित मां तारा एचपी गैस ग्रामीण वितरक के गोडाउन से भरा हुआ सिलेंडर समय 36 हजार रुपया से की संपत्ति की चोरी हुई हैं. अज्ञात चोरों द्वारा गैस एजेंसी के गोदाम का ताला तोड़कर 7 भरा गैस सिलेंडर ,1 खाली गैस सिलेंडर, 5 रेगुलेटर , 3 गैस चुल्हा , 5 पाइप,1टेबुल पंखा की चोरी किया. साथ ही गार्ड रूम के खिड़की का सीसा तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।