जमुई जिला अंतर्गत छठे चरण के चकाई प्रखंड के सभी पंचायतों में बुधवार को मतदान का समय प्रातः 7:00 बजे से अपराहन 4:00 बजे तक निर्धारित है। उक्त तिथि को निष्पक्ष एवं ससमय निर्वाचन के संपादन हेतु आज दिनांक 2.11.2021 को चकाई स्थित पी०पी०वाई० महाविद्यालय परिसर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिला पदाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक जमुई प्रमोद कुमार मंडल के द्वारा मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त रुप से उनके कर्तव्यों का बोध कराते हुए ससमय कार्य संपादन हेतु ब्रीफिंग किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिला पदाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह भा०प्र०से० के द्वारा बताया गया कि सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारीयों को अपने अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहकर स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने हेतु निर्देश दिए गए हैं साथ ही किसी भी स्रोत से ईवीएम के कार्य नहीं करने या तकनीकी त्रुटि होने की सूचना या शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित दंडाधिकारी को त्वरित गति से मतदान केंद्र पहुंचकर समय कारवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।