बिहार राज्य के जमुई जिला के अरेहरा से रजनीश कुमार ने मोबाईल वाणी के माध्यम से दिलीप पाण्डेय से बातचीत की बातचीत में दिलीप जी ने बताया कि इनकी बहन कई दिनों से बीमार थी, किसी भी अस्पताल में इनकी बहन उपचार नहीं हो रहा था। दिलीप जी अपनी बहन के बेहतर इलाज के लिए उन्हें 5 बजे जमुई सदर अस्पताल ले कर गए। लेकिन मरीज़ का सुध लेने के लिए अस्पताल प्रशासन से ना तो कोई डॉक्टर आए और ना ही कोई अस्पताल का कर्मचारी, तब दिलीप पाण्डेय जी ने हमारे संवादाता रजनीश कुमार जी से संपर्क किया, रजनीश कुमार जी ने सिविल सर्जन डॉ नौसाद अहमद जी की सहायता से तत्काल मरीज़ को ऑक्सीजन और एम्बुलेंस की सहायता प्रदान करवाया, अभी दिलीप पाण्डेय जी की बहन का इलाज अस्पताल में अच्छे से हो रहा है। समस्या का समाधान होने से दिलीप पाण्डेय जी बहुत खुश है, मोबाइल वाणी और रजनीश जी को धन्यवाद दे रहे है।