जिलाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह ने बताया गया कि जमुई जिले में कोरोना (कोविड-19) के संक्रमण को फैलने से रोकने एवं जीवन रक्षा हेतु सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में 18 वर्ष से ऊपर उम्र वाले व्यक्तियों के लिए टीकाकरण रविवार के अपराहन के बाद सभी प्रखंड मुख्यालयों स्थित पीएचसी, सीएचसी आदि स्वास्थ्य संस्थानों में प्रारंभ कर दिया जाएगा। रविवार के दोपहर बाद प्रारंभ होने वाले टीकाकरण अभियान में उन्हीं व्यक्तियों को सर्वप्रथम टीका दिया जाएगा जिनका रजिस्ट्रेशन संबंधित वेबसाइट पर किया जा चुका है। जिलाधिकारी महोदय के द्वारा जमुई जिला के सभी व्यक्तियों को सलाह दी गई है कि वह अपना रजिस्ट्रेशन संबंधित पोर्टल पर कराते हुए अपनी बारी आने पर वैक्सीनेशन अवश्य करायें ताकि कोरोना के संक्रमण के फैलने की कोई गुंजाइश ना रहे और जीवन की क्षति ना होने पाए।