सम्पूर्ण सूबे में लगे लॉक डाउन के प्रथम दिन चकाई में इसका व्यापक असर देखा गया। बीडीओ सुनील कुमार चाँद, सीओ अजीत कुमार झा एवं थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी के नेतृत्व में चकाई पुलिस की टीम संपूर्ण बजार का भ्रमण कर दुकानदारों से लॉक डाउन के नियमों का शत प्रतिशत पालन करने का निर्देश दिया। वहीं इस दौरान लॉक डाउन का उल्लंघन कर खुले प्रतिबंधित दुकानों के दुकानदारों को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए 15 मई तक दुकान नहीं खोलने का निर्देश दिया गया। वहीं प्रशासन के कड़े रुख को देखते हुए दुकानदारों नें तत्काल अपने-अपने दुकानों के शटर गिरा दिए। वहीं इस दौरान बीडीओ श्री चाँद नें सड़क पर आवागमन करनें वालों से अपील करते हुए कहा कि घर से केवल अति आवश्यक कार्य से ही बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जब भी घर से बाहर निकलें तो मास्क का प्रयोग करते हुए सामाजिक दूरी का पालन करें ताकि संक्रमित होने से बचा जा सके। कुल मिलाकर चकाई पुलिस एवं प्रशासन लॉक डाउन को सफल बनाने में जुटे रहे। यही कारण है कि पहले दिन ही चकाई बाजार में सन्नाटा देखा गया। मौके पर अवर निरीक्षक संजय यादव एवं अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।