बिहार राज्य के जमुई जिला से रोहित कुमार मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि उन्हें मुखिया चुनाव की पूरी जानकारी नहीं थी। मोबाईल वाणी पर चल रहे कार्यक्रम मेरा मुखिया कैसा हो सुनने के बाद उन्हें ग्राम सभा के बैठक के बारे में जानकारी मिली। साथ ही उन्हें इस बात की जानकारी मिली कि मुखिया के पाँच साल के कार्यकाल के बारे में यह भी पता चला कि अगर कोई मुखिया अपने पांच साल के कार्यकाल के दौरान अपने कार्यों का निर्वाहन सही ढंग से नहीं करते हैं, तो आम जनता को यह अधिकार प्राप्त है कि वे अपने वर्तमान मुखिया को पद से पदमुक्त कर सकते हैं.