पोषण मेला का आयोजन, जागरूक होकर कुपोषण दुर भगाये।अलीगंज। कुपोषण स्तर में कमी लाने के उद्देश्य से आंगनबाडी सेविका के द्वारा पोषण अभियान संचालित किया जा रहा है। वही अलीगंज प्रखंड स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में बुधवार को आंगनबाडी संघ की जिलाध्यक्ष विधा कुमारी की अध्यक्षता में पोषण मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान कुपोषण के कारण एवं इसको दूर करने के उपायों के बारे में जन समान्य को जागरूक बनाने के विविध कार्यक्रम किये जा रहे हैं। जो 16 मार्च से 31 मार्च तक लोगों में जागरूकता के उद्देश्य से कार्यक्रम किये जाएंगे।जिला अध्यक्ष विधा कुमारी ने बताया कि लोगों को पोषण तथा सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारियां दी गयी।उनहोंने बताया कि छोटे बच्चों को जो छ माह से बड़े है उनको पोषक अनाजों का दलिया बनाकर देना चाहिए।इसमें मूंगफली ,सोयाबीन,पपीता,अंकुरित मूग का काफी अहम योगदान है। उन्होंने बताया कि पानी की तरह दाल बनाकर बच्चे को देना चाहिए। जबकि बड़े बच्चो को देना चाहिए,जबकि बड़े बच्चो को साबूत इन अनाजों को दिया जाना चाहिए।इसके जगह चीनी की जगह गुड दिया जाना चाहिए। गुड काफी उपयोगी पोषक तत्व है।उन्होंने सेविकाओ को संबोधित करते हुए कि सरकार के द्वारा मातृवंदन योजना चलाई जा रही है।इसके तहत अंतिम अंतिम चक्र के 100 दिनों के अंदर गर्भावस्था का पंजीयन कराने पर इसके तहत एक हजार छ माह होने एवं चेक अप कराने पर दो हजार रूपये दिये जाते हैं।मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत 8 कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। जिसमें कन्याओ को आर्थिक मदद दी जाती है। इस मौके पर सेविकाओ ने शपथ ली, अपने क्षेत्रों में पोषण के लिए लोगों को जागरूक करेंगी। मौके पर परवेक्षिका मनीषा कुमारी,सेविका श्यामा देवी,मीना कुमारी,चिन्ता देवी,रिमझिम कुमारी,रेशमा देवी,शंकुतला देवी के अलावे दर्जनो सेविकाओ मौजूद थी।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।