आत्मबल्लभ जनकल्याण ट्रस्ट कोलकाता द्वारा संचालित भगवान महावीर हॉस्पिटल लछुआड़ में अब नेत्र रोगियों को अपने नेत्रों की जांच एवं नेत्र सर्जरी को लेकर इंतजार करना पड़ सकता है।दरअसल पाँच राज्यों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते जिला प्रशासन के द्वारा हॉस्पिटल प्रबंधन को एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया है।इस आशय की जानकारी देते हुए हॉस्पिटल के प्रबंधक अनिल पाठक ने बताया कि सरकारी निर्देशानुसार नेत्र रोगियों का रजिस्ट्रेशन भी फिलहाल बंद कर दिया गया है।इधर रजिस्ट्रेशन बंद होने से आसपास गांवों के अलावा सीमावर्ती जिले के दूर दूर से नेत्र रोगी व्यक्ति हॉस्पिटल का चक्कर लगा बिना दिखाए वापस घर लौटने को विवश हो रहे हैं।जिससे उन्हें आर्थिक परेशानी के साथ मानसिक परेशानी झेलनी पड़ रही है।विभागीय आदेशानुसार पुनः नेत्र रोगियों की जांच प्रक्रिया शुरू की जाएगी।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।