चकाई गिरिडीह मुख्य मार्ग पर नावाडीह कटहरा टांड़ के नजदीक सड़क पार करने के क्रम में एक अधेड़ महिला की मौत मौके पर ही हो गई.मृतिका की पहचान कटहराटांड़ निवासी स्व अवधकिशोर भारती की 55 वर्षीय पत्नी निर्मला देवी के रूप में हुई.बताया जाता है कि महिला सड़क पार कर रही थी इसी बीच गिरिडीह की और से आ रही एक स्वीफ्ट डिजायर कार की चपेट में आने से उसकी मौत मौके पर ही हो गई. कार का चालक घटना के बाद मौके से कार लेकर भाग निकला.वहीं महिला की मौत से आक्रोशित परिजनों सहित स्थानीय ग्रामीणों ने लाश को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया.वहीं घटना की खबर सुनते ही चकाई सीओ अजित कुमार झा,थानाध्यक्ष राजीव कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुँच लगभग चार घण्टा चले सड़क जाम को मृतिका के परिजनों को समझा बुझाकर तुड़वाया.वहीं सीओ ने मृतिका के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार तथा कबीर अंतेष्टि योजना की राशि मौके पर ही दी तथा आपदा योजना के तहत मिलने वाली राशि जल्द दिलाने का भरोसा देकर जाम हटवाया.वही सड़क जाम में फंसे वाहन चालकों सहित यात्रियों ने राहत की सांस ली.चकाई पुलिस ने मृतिका की लाश जब्त कर अंत्यपरीक्षण के लिये जमुई भेज दिया है.मौके पर राजीव रंजन पाण्डे ,मिथलेश राय,अवर निरीक्षक विश्वमोहन झा सहित बड़ी संख्या में पुलिस जवान एवं स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।