बिहार राज्य के जमुई जिला के सिकंदरा प्रखंड के मुबारकपुर गाँव से अमित कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है कि, मुबारकपुर गाँव के मुस्लिम सुमदाय के हमारे भाई बड़ी ही सिद्दत के साथ बासुरी बनाते है। बीते दो माह पूर्व बासुरी की आवाज से गूंजती है प्रखंड मोबाइल वाणी पर यह खबर चली थी। इस खबर को दैनिक जागरण ने बासुरी निर्माण में लगे गरीब मजदूरों कि यह स्टोरी राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी ही प्रमुखता से छापी। आलम यह की अब मुबारकपुर गाँव बासुरी निर्माण के नाम से जाना जाने लगा, इतना ही नहीं दर्ज़नो समाज सेवी बासुरी निर्माण में लगे लोगो की मदद करने में जुट गए है। सिकंदरा प्रखंड के दैनिक जागरण के संवादाता विदिशेखर जी का कहना है कि, उन्हें इस खबर कि जानकारी मोबाइल वाणी के माधयम से ही हुई। इस खबर की जानकारी मुबारकपुर के पदाधिकारी हो चुकी है और वह इन गरीब कामगारों के उत्थान के लिए कार्य कर रहे है, ताकि इनका विकाश हो सके। इससे वह गरीब मजदुर बहुत खुश है।