*मलयपुर थाना सहित जिले के 7 थाने के 580 पुलिसकर्मियों की हुई कोरोना जांच* *नहीं मिला किसी को संक्रमण का लक्षण जमुई एसपी के आदेश पर जिले के सभी थाना के पुलिस कर्मियों का होना है स्वास्थ्य जांच* जिले में कोरोना वायरस की जंग में पुलिस एवं स्वास्थ्य कर्मियों की अहम भूमिका को देखते हुए जिले के पुलिस कप्तान डॉ इनामुल हक मेगनु के निर्देशानुसार सभी थाना के पुलिसकर्मियों का कोरोना जांच जारी है। मंगलवार को पुलिस अस्पताल जमुई के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने मलयपुर थाना सहित जिले के सभी थाने में तैनात पुलिस पदाधिकारी, जवान, सैप, होमगार्ड चौकीदार सहित कुल 31 पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य जांच किया। किसी भी पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं दिखे। जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा की मुख्य रूप से स्वास्थ्य जांच में हाइपरटेंसिल,एमएबीएसी, विकनेस, कफिंग, कोल्ड एंड मेजर स्प्रिट इत्यादि की जांच की गई। उन्होंने बताया कि जिले के टाउन थाना, एसटीएफ, महिला थाना, गिद्धौर, मलयपुर ,बरहट एवं लक्ष्मीपुर थाना के कुल 580 पुलिसकर्मियों की जांच की गई । किसी भी कर्मियों में कोरोना के लक्षण नहीं दिखे। उन्होंने बताया कि अधिकांश पुलिसकर्मियों में नॉर्मल बीपी की शिकायत देखी गई।उन्होंने बताया कि एसपी के निर्देशानुसार यदि किसी पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई पड़ते हैं तो उसकी रिपोर्टिंग कर उसे तुरंत रेफर करने को कहा गया है। इस मौके पर पुलिस अस्पताल जमुई के कंपाउंडर कृष्णा राय एवं सुधीर प्रसाद राय भी मौजूद थे।