बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड के बनझुलिया गाँव से डबलू पंडित बता रहे है कि मोबाइल वाणी पर चलाए गए खबर का जबरदस्त असर हुआ। बिजली विभाग के कनीय अभियंता ने खबर पर तुरंत संज्ञान लेते हुए बनझुलिया गांव में 3 दिनों के अंदर नया बिजली पोल लगवाया।उन्होंने बताया कि घटना एक महीने पूर्व की है जब उपेंद्र पासवान के घर के सामने खड़े पॉल में जमुई की ओर से आ रही एक अनियंत्रित बालू से भरे ट्रक ने धक्का मार दिया था जिससे बिजली की पॉल क्षतिग्रस्त हो गई थी। घटना के महीनों बीत जाने के बावजूद बिजली विभाग द्वारा पॉल को नहीं गाड़ा गया था।उक्त स्थान पर बिजली पॉल नहीं लगे होने की वजह से दो पॉल के बीच की दूरी काफी बढ़ गई।जिसकी वजह से पुराने नंगा तार कभी भी गिरकर बड़ी अप्रिय घटना का अंजाम देने को बेताब थी। जिससे ग्रामीणों में दहशत का महौल फैला हुआ था। इस समस्या का खबर मोबाइल बानी पर प्रसारित कर इससे संबंधित पदाधिकारी को शेयर किया गया जिस पर मात्र 72 घंटों के अंदर नई बिजली पॉल लगा दी गई है। इस समस्या का समाधान होने से ग्रामीणों में काफी खुशी देखी जा रही है।