बिहार राज्य के जमुई जिला गिद्धौर प्रखंड से भीम राज मोबाइल वाणी के द्वारा कहते हैं की हाल ही में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद तथा यूनिसेफ के सहयोग से बिहार राज्य भर में सर्वे करके रिपोर्ट सामने आई है, सूबे भर में 61 फ़ीसदी छात्राएं एवं 37.8 फ़ीसदी छात्र एनीमिया से ग्रसित पाई गई है।जो चिंताजनक है यह रिपोर्ट दो माह पहले मार्च में जारी हुआ है। जबकि नौवी, 12वीं कक्षा के छात्रों के बीच सर्वे के बाद रिपोर्ट तैयार की गई है। पढ़ाई के दौरान हमारे राज्य के विद्यार्थी अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।पौष्टिक भोजन उन्हें समय से नहीं मिल पा रहा ऐसे में वे लोग एनीमिया के शिकार हो रहे हैं। इस पर हम सभी लोगों को ध्यान देने की आवश्यकता है। वहीँ यह सर्वे बिहार के साथ-साथ दूसरे राज्यों में भी हुआ है, रिपोर्ट में यह बात सामने आया है कि कई राज्यों के बच्चों का स्वास्थ्य बिहार से बेहतर है।यूपी, उत्तराखंड जैसे राज्य बिहार की तुलना में बेहतर है।यहां तक झारखंड के छात्रों की भी स्थिति यहाँ से बेहतर है ।