बिहार राज्य के जमुई जिले अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है,कि आधार की सुरक्षा को लेकर इन दिनों काफी चर्चा छिड़ी हुई है। सरकार ने हाल में इसकी सुरक्षा के लिए नए मानक भी तय किए हैं। हालांकि जिस तरह तकरीबन हर सेवा के लिए इसे अनिवार्य बना दिया गया है, उससे चिंता ज्यादा बढ़ी है। आशंका यही है कि लोगों की निजी सुचनाएं, जो आधार में दर्ज हैं, कहीं सार्वजनिक न हो जाएं। अब आधार पहचान या पते का प्रमाण नहीं रहा, बल्कि एक यूनिक डॉक्यूमेंट बन गया है। इसमें बायोमेट्रिक जानकारी दर्ज होती है। किसी भी शख्स की बायोमेट्रिक सूचना यूनिक होती है, जिस कारण आधार डाटाबेस की सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है। सरकार सुरक्षा को लेकर कई प्रयास कर रही है, पर हमें अपनी तरफ से भी सतर्क रहना चाहिए। ऐसी जगहों पर आधार की जानकारियां नहीं देनी चाहिए, जो सुरक्षित न हों। यूआईएडीआई की वेबसाइट पर ऐसे फीचर उपलब्ध हैं, जिनके जरिए हम अपना डाटा लॉक कर सकते हैं, कोई भी उसका दुरुपयोग नहीं कर सकता है साथ ही हमें इसका भी लाभ उठाना चाहिए।