बिहार राज्य के जमुई जिले अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड से दुखन राम जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है, कि सरस्वती पूजा को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर स्थानीय गिद्धौर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक सी.ओ अखिलेश प्रसाद सिन्हा की अद्यक्षता में हुई। इस दौरान सी.ओ ने बताया कि पूजा के दौरान जितनी भी प्रतिमाओं का निर्माण किया जाना है, उन्हें लाइसेंस लेना अनिवार्य है। इसके अलावे सभी पूजा पंडाल को भी लाइसेंस लेना होगा, साथ ही पूजा के दौरान किसी भी हाल में डीजे नहीं बजाया जाएगा।अगर कही भी डीजे बजाने की खबर मिली तो कड़ी करवायी की जाएगी। सरस्वती पूजा में पुलिस भी जगह-जगह तैनात रहेगी, जिससे किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके। इस बैठक में मुखिया, सरपंच आदि लोग उपस्थित थे।