बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जमुई जिले के समाहरणालय संवाद कक्ष में सोमवार को स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता डीआरडीए निदेशक राम निरंजन चौधरी ने की। बैठक में बताया गया कि 31 मार्च तक जिले के तीन प्रखंडों लक्ष्मीपुर, बरहट और गिद्धौर को ओडीएफ करना है। सोमवार को इन तीनों प्रखंडों के प्रमुख, मुखिया, बीडीओ, सीओ सहित अन्य संबंधित कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों से विचार-विमर्श भी किया गया कि समय सीमा के अंदर इन तीनों प्रखंडों को किस तरह ओडीएफ मुक्त करना है। साथ ही जिला समन्वयक सुधीर कुमार द्वारा शौचालय निर्माण कैसे करना है, किस प्रकार लोगों के बीच जागरूकता फैलाना है आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई । उन्होंने कहा कि हर हाल में प्रखंड के सभी लोगों को मिलजुल कर इस कार्य को पूरा करना है। साथ ही ग्रामीणों के बीच जागरूकता फैलाना है कि खुले में शौच करने से किन-किन तरह की बीमारी होती है। उससे बचाव का मात्र एक ही अच्छा तरीका यह होगा कि ग्रामीण अपने घर में शौचालय का निर्माण अवश्य करा लें।