बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार इन दिनों बिहार में विकास की समीक्षा यात्रा पर हैं. जिस बाबत शुक्रवार 12 जनवरी को सीएम नीतीश कुमार बक्सर जिले के नंदन गांव में समीक्षा यात्रा पर गए थे. समीक्षा बैठक में हिस्सा लेकर लौटने के दौरान उनके काफिले पर दलित बस्ती के लोगों ने हमला कर दिया. इस दौरान काफिले पर जमकर पत्थरबाजी की गई थी.इस हमले में सीएम बाल-बाल बच गए थे लेकिन कई सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे. जिसके बाद सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और जाँच टीम गठित कर दी है. जाँच का जिम्मा पटना जोन के आईजी नैय्यर हसनैन खां और पटना के डिविजनल कमिश्नर आनंद किशोर को मिला है. काफिले पर हमले के बाद सीएम ने बयान देते हुए कहा कि समाज में प्रेम व सद‍भाव बना रहे, इसके लिए हम सभी को सतर्क रहना चाहिए.कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें विकास के कार्यों से कोई लेना-देना नहीं है, उन्हें काम करना पसंद नहीं है इसीलिए ये लोग पत्थर बरसाते हैं. बिहार विकास कि राह पर चल रहा है इसीलिए कुछ लोग को जलन हो रही है. विकास के प्रति मेरी प्रतिबद्धता को देखकर 'वे लोग' परेशान हैं. लेकिन इस तरह से मेरा काम करने का ना अंदाज बदलेगा ना ही विकास के काम में बाधा आएगी.